राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

मथुरा : भारत बंद के बेअसर पर कांग्रेसियों ने जबरन दुकानों को बंद कराया

मथुरा : भारत बंद के बेअसर पर कांग्रेसियों ने जबरन दुकानों को बंद कराया
मथुरा : भारत बंद के बेअसर पर कांग्रेसियों ने जबरन दुकानों को बंद कराया

मथुरा : कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन में भारत बंद के ऐलान के बाद मथुरा पुलिस एवं जिला प्रशासन अलर्ट रही। मंगलवार सुबह से ही इसका असर दिखाई दिया। शहर सहित कस्बा देहातों में सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी पुलिसबल के साथ भ्रमण पर दिखाई दिए। बंद का असर मथुरा में मिलाजुला दिखाई दिया क्योंकि मथुरा में मंगलवार साप्ताहिक बंदी रहती है।

पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष उनके समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया, जबकि सपा नेताओं को घरों में नजरबंद किया हुआ है, वहीं कांग्रेसियों ने जबरन होलीगेट के अंदर खुले बाजारों को बंद कराया, तो पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में ले लिया है।

मथुरा हालांकि राष्ट्रीय लोकदल यानि किसानों का क्षेत्र है। यहां सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। यहां भी बाजार सूरज चढ़ने के साथ खुलता चला गया। बाजार से लेकर गली मुहल्लों में भी पुलिस फोर्स लगाया गया है। व्यापारी निश्चिंत होकर अपने प्रतिष्ठानों पर बैठे नजर आए।

मथुरा में लोक दल के नेताओं ने होली गेट पर प्रदर्शन किया। इसकी सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर उन्हें पकड़ लिया। सभी को कोतवाली में ले रखा गया है।

यह भी पढ़े: सरकार के पास गन्ना किसानों के लिए पैसा नहीं : प्रियंका गांधी 

वहीं दोपहर होलीगेट के अंदर पहुंचे कांग्रेसियों ने जबरन दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने कई स्थानों पर निरीक्षण किया तथा प्रदर्शकारियों को हिरासत में लेने के निर्देश दिए। कुल मिलाकर मथुरा में बंद का असर बेअसर ही दिखाई दे रहा है।

जबकि स्वेच्छता से कुछ प्रतिष्ठान स्वामियों ने किसानों के बंद का समर्थन करते हुए सुबह से ही अपनी दुकानें बंद रखी।

इससे पूर्व गोवर्धन कस्बे में सपा नेता प्रदीप चौधरी, मुन्ना खांन को घरों में नजरबंद किया हुआ है वहीं आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष को पुलिस ने घर से उनके समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button