राज्यस्पोर्ट्स

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए मैथ्यू वेड बने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए नियमित कप्तान आरोन फिंच की गैरमौजूदगी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को टीम की कप्तानी सौंपी है. फिंच दाएं घुटने की इंजरी से जूझ रहे हैं और उनको सर्जरी से गुजरना पड़ेगा. फिंच के टी-20 विश्वकप से पहले पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है.

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच में पहला टी-20 3 अगस्त को ढाका में होगा. मैथ्यू वेड घरेलू क्रिकेट में पहले कप्तानी की हैं और उनके पास अनुभव भी हैं. टीम में उपकप्तान पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल जैसे प्लेयर्स के ना होने की वजह से वेड कप्तान बने है. ऑस्ट्रेलिया टीम को हाल ही में वेस्टइंडीज के हाथों टी-20 सीरीज में 4-1 से हारी थी.

हालांकि, वनडे सीरीज में टीम ने लौटते हुए 2-1 से सीरीज जीती थी. फिंच अपनी इंजरी की वजह से वेस्टइंडीज दौरे को बीच में छोड़कर ही घर वापस आ गए थे और उनकी अनुपस्थिति में एलेक्स कैरी ने वनडे मैचों में टीम की कप्तानी की थी. टी-20 विश्व कप से पहले ये ऑस्ट्रेलिया की अंतिम टी-20 सीरीज होगी.

ऐसे में टीम बांग्लादेश के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करके आत्मविश्वास हासिल करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 3 अगस्त को होगा, दूसरा टी-20 4 अगस्त और तीसरा मैच 6 अगस्त को होगा.

अंतिम के दो टी-20 मुकाबले 7 और 9 अगस्त को होंगे. कप्तान के तौर पर इस सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन करके मैथ्यू वेड के पास टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करना का बेहतरीन अवसर होगा.

Related Articles

Back to top button