स्पोर्ट्स

मैथ्यू वेड ने बोला- ब्रिसबेन में हो चौथा टेस्ट, बदलाव मंजूर नहीं

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाएगा. लेकिन सीरीज के चौथे टेस्ट के आयोजन पर संकट के बादल आ गये है. दरअसल, क्वींसलैंड के कड़े कोरोना नियमों की वजह से टीम इंडिया ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट नहीं खेलना चाहती है.

इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने बोला है कि उनकी टीम नहीं चाहती कि ब्रिसबेन में खेले जाने वाला चौथा टेस्ट सिडनी में खेला जाये क्योंकि रिपोर्ट्स में बोला गया है कि भारतीय टीम आइसोलेशन के कड़े नियमों के चलते गाबा में आखिरी टेस्ट खेलने के पक्ष में नहीं है.

खबरों के अनुसार, टीम इंडिया क्वींसलैंड में आइसोलेशन के कड़े प्रोटोकॉल की वजह से ब्रिसबेन नहीं जाना चाहती है और इसके बजाय सिडनी में लगातार दो टेस्ट के खेलने के लिये राजी है. इस बारे में मैथ्यू वेड ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोला कि हम निश्चित तौर पर सिडनी में लगातार दो टेस्ट नहीं खेलेंगे.

कार्यक्रम तय हो गया है हम उसी के अनुसार चलना चाहेंगे. भले ही वो क्वारंटीन से जुड़ा होटल हो, तो फिर मैदान पर जाओ, खेलो और वापस आ जाओ. उन्होंने बोला कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने गर्मियों के शुरू में जो कार्यक्रम तय हुआ था वो उस पर अडिग है और इसलिए हमें गाबा में खेलने की पूरी उम्मीद है. ये सच्चाई छिपी नहीं है कि हम गाबा में खेलना पसंद हैं.

वहां क्वारंटीन के कड़े नियम और सख्त बायो सिक्योर बबल प्रोटोकॉल होगा लेकिन हम अधिक अधिक चुनौतियों के लिए तैयार है. वेड ने रेस्टोरेंट में खाना खाने का वीडियो वायरल होने के बाद उप कप्तान रोहित शर्मा समेत भारत के पांच प्लेयर्स को अलग किये जाने के बारे में कुछ नहीं बोला.

उन्होंने इतना ही कहा कि टीम इंडिया क्या कर रही है, मैं वास्तव में इस बारे में नहीं सोचता. एक टीम और निजी तौर पर हमने इस बारे में नहीं सोचा है कि भारतीय प्लेयर मैदान के बाहर क्या कर रही है. हम इस पर विचार कर रहे हैं कि हम कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button