राज्यस्पोर्ट्स

इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से मयंक अग्रवाल बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है, दरअसल, भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम के साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की शॉर्ट गेंद सिर पर लगने की वजह से बुधवार से होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से बाहर हुए.

अन्य सभी खिलाड़ी फिट हैं. मयंक की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चांस मिल सकता है. राहुल ने अधिकतर टेस्ट मैचों में पारी की शुरुआत की है, इन दिनों वह मिडिल ऑर्डर में खेलना पसंद करते हैं. टीम में हनुमा विहारी को भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर चांस मिल सकता है.

विहारी ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं और अगर वो सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल होते हैं तो बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज शेड्यूल

पहला टेस्ट, 4-8 अगस्त, नॉटिंघम, 3:30 PM (भारतीय समयानुसार)

दूसरा टेस्ट, 12-16 अगस्त, लंदन, 3:30 PM (भारतीय समयानुसार)

तीसरा टेस्ट, 25-29 अगस्त, लीड्स, 3:30 PM (भारतीय समयानुसार)

चौथा टेस्ट, 2-6 सितंबर, लंदन, 3:30 PM (भारतीय समयानुसार)

पांचवां टेस्ट, 10-14 सितंबर, मैनचेस्टर, 3:30 PM (भारतीय समयानुसार)

Related Articles

Back to top button