उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

मायावती ने भाजपा पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का लगाया आरोप

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को भाजपा पर बेरोजगारी, गरीबी और बढ़ती महंगाई जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया। मायावती ने एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है और इसीलिए लोग भाजपा की इस साजिश से सर्तक रहें।

उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में देश की स्थिति और खराब हो सकती है। मायावती ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद, मथुरा और ताजमहल जैसे मुद्दे देश को कमजोर करने के लिए उठाए जा रहे हैं। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, “एक विशेष धार्मिक समुदाय से संबंधित स्थानों के नाम भी एक-एक करके बदले जा रहे हैं। इससे देश में शांति, सद्भाव, भाईचारा और आपसी नफरत पैदा होगी। इस देश की आम जनता को सतर्क रहना चाहिए। इससे न तो देश को कोई फायदा होगा और न ही आम जनता को।”

Related Articles

Back to top button