मायावती ने देश की जनता से की अपील, सरकार की गाइडलाइन का करें पालन
लखनऊ, 19 अप्रैल 2021 (दस्तक टाइम्स) : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रिमो मायावती ने सोमवार को सोशल मीडिया के ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर देश की जनता से अपील की है कि राज्य सरकारों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के तहत जो भी सख्ती तथा सरकार गाइडलाइंस दिए जा रहे हैं उसका सही से अनुपालन करें ताकि कोरोना प्रकोप की रोकथाम हो सकें। अर्थात लोग भी अपनी जिम्मेदारी को निभाए।
उन्होंने यह भी ट्वीट किया है कि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वैक्सीन व अस्पतालों मं इलाज के लिए ऑक्सीजन की जबरदस्त कमी को देखते हुए केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि इनकी सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार विशेश ध्यान दें। यदि इसके लिए आयात करने की जरुरत पड़ती है तो आयात भी किया जाए।
इसके अलावा, कोरोना वायरस अब युवाओं को भी अपनी चपेट में लेने लगा है, जो काफी चिंता का विषय है, जो काफी चिंता का विषय बनता जा रहा है। अतः कोरोना वैक्सीन के संबंध में उम्र की सीम के संबंध में भी केन्द्र सरकार को अब जरुर यथाशीघ्र पुनर्विचार करना चाहिए, बसपा की यह मांग है।
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos