पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि पर सरकार का खामोश दर्शक बने रहना अति दुखद : मायावती
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि को लेकर सरकार से तत्काल ध्यान देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दे पर सरकार का खामोश दर्शक बने रहना अति दुखद है।
मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत अनियंत्रित होकर आसमान छू रही है तथा करोड़ों मध्यम वर्ग व मेहनतकश जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है लेकिन जनहित के इस खास मुद्दे पर भी सरकार का खामोश दर्शक बने रहना अतिदुखद है। उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ाने वाले इस मुद्दे पर सरकार से तुरन्त ध्यान देने की बसपा की मांग है।
देश में पेट्रोल, डीजल की कीमत अनियंत्रित होकर आसमान छू रही है तथा करोड़ों मध्यम वर्ग व मेहनतकश जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है लेकिन जनहित के इस खास मुद्दे पर भी सरकार का खामोश दर्शक बने रहना अतिदुखद। महंगाई बढ़ाने वाले इस मुद्दे पर सरकार से तुरन्त ध्यान देने की बीएसपी की माँग।
— Mayawati (@Mayawati) February 15, 2021
सरकारी तेल कम्पनियों की ओर से लगातार सातवें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है। आज डीजल की कीमत में 29 से 30 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं पेट्रोल की कीमत 25 से 26 पैसे तक बढ़ी है। दिल्ली और मुम्बई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। अन्य स्थानों पर लोगों को मूल्य वृद्धि के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
[divider][/divider][divider][/divider]
ये भी पढें : सिद्धांत और मालविका की रोमांटिक एक्शन थ्रिलर ‘युधरा’ का पहला लुक जारी – Dastak Times
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos