उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीतिराज्यलखनऊ

राज्य सरकार अपना अहंकारी तथा तानाशाही रवैया बदले : मायावती

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि राज्य सरकार अपना अहंकारी तथा तानाशाही रवैया बदले और पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने में बड़ी भूमिका अदा करे।

सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हाथरस सामूहिक दुष्कर्म कांड के बाद बसपा का प्रतिनिधिमंडल सबसे पहले 28 सितंबर को पीड़ित परिवार से मिलने के साथ ही तथ्यों की जानकारी के लिए बूलगढ़ गांव गया था। परिवार के लोगों को इस दौरान थाना में बुलाकर ही उनसे बातचीत कराई गई थी।

यह भी पढ़े:—  सुरक्षा एजेंसियों का दावा, यूपी में दंगे भड़काने के लिए रातों रात बनी वेबसाइट

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा “. हाथरस गैंगरेप काण्ड के बाद सबसे पहले पीड़ित परिवार से मिलने व सही तथ्यों की जानकारी के लिए वहाँ 28 सितम्बर को बीएसपी प्रतिनिधिमण्डल गया था, जिनकी थाने में ही बुलाकर उनसे वार्ता कराई गई थी। वार्ता के बाद मिली रिपोर्ट अतिःदुखद थी, जिसने मुझे मीडिया में जाने के लिए मजबूर किया।”

यह भी देखें:— कानपुर के बिठूर में आग का कहर, पेंट की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धमाकों से सहमे लोग
 
उन्होंने कहा “इसके बाद वहाँ मीडिया के जाने पर भी उनके साथ हुई बदसलूकी तथा कल व परसों विपक्षी नेताओं व लोगों के साथ पुलिस का हुआ लाठीचार्ज आदि अति-निन्दनीय व शर्मनाक। सरकार को अपने इस अहंकारी व तानाशाही वाले रवैये को बदलने की सलाह, वरना इससे लोकतन्त्र की जड़े कमजोर होंगी।”

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।  

Related Articles

Back to top button