संत की सरकार में अब सन्त भी सुरक्षित नहीं: सुप्रीमो मायावती
लखनऊ: यूपी के गोंडा जिले में शनिवार देर रात जमीन विवाद में एक पुजारी को गोली मारने के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है। उन्होंने सोमवार को तंज कसते हुए कहा कि संत की सरकार में अब संत ही सुरक्षित नहीं है। साथ ही उन्होंने सरकार से साधु-संतों की सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की।
2. यूपी की सरकार इस मामले में सभी पहलुओं का गम्भीरता से संज्ञान लेकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे तथा इस घटना से जुडे़ सभी भू-माफियाओं की सम्पत्ति भी जरूर जब्त की जाये। साथ ही, साधु-सन्तों की सुरक्षा भी बढ़ाई जाये। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) October 12, 2020
सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा, “राजस्थान की तरह यूपी के गोण्डा जिले में मन्दिर के पुजारी पर भू-माफियाओं द्वारा मन्दिर की जमीन पर कब्जा करने के इरादे से किया गया जानलेवा हमला अति-शर्मनाक अर्थात् सन्त की सरकार में अब संत भी सुरक्षित नहीं। इससे खराब कानून-व्यवस्था की स्थिति और क्या हो सकती है?”
यह भी पढ़े— आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, विदेशी आतंकी के छिपे होने की आशंका
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक और ट्वीट कर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग भी की। उन्होंने कहा, “यूपी की सरकार इस मामले में सभी पहलुओं का गम्भीरता से संज्ञान लेकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे तथा इस घटना से जुडे़ सभी भू-माफियाओं की सम्पत्ति भी जरूर जब्त की जाये। साथ ही, साधु-सन्तों की सुरक्षा भी बढ़ाई जाये।”
यह भी देखें:— मुंबई में ग्रिड फेल, कई इलाकों में बत्ती गुल
आपको बता दें कि बीते 10 अक्टूबर को देर रात दबंगों ने जमीन विवाद को लेकर रामजानकी मंदिर के पुजारी सम्राटदास को गोली मार दी थी। पुजारी को गंभीर हालत में लखनऊ के केजीएमयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां अब उनकी हालत खतरे से बाहर है।
पुजारी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी के अभियुक्तों की तलाश में दबिश दे रही है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।