एक्स सीएम मायावती ने बदला रूख, किया योगी सरकार पर वार
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री (एक्स सीएम) मायावती ने कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने विधानसभा व पंचायत चुनाव से पहले हत्या की वारदातों पर चिन्ता जताते हुए सरकार पर आपराधिक घटनाओं को गम्भीरता से न लेकर उसे पुरानी रंजिश आदि से जोड़ने का आरोप लगाया है।
एक्स सीएम मायावती ने बुधवार को कहा
यूपी में विधानसभा व पंचायत चुनाव से पहले नेताओं, वकीलों व व्यापारियों आदि की हत्याओं का दौर शुरू हो जाना चिन्ताजनक है। किन्तु अति-दुखद व निन्दनीय है इन घटनाओं को गंभीरता से न लेकर इन्हें पुरानी रंजिश आदि बताकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करना। सरकार ध्यान दे
सरकार कर रही लापरवाही व द्वेषपूर्ण कार्रवाई
उन्होंने कहा कि साथ ही, यूपी विधानसभा के कल से शुरू हो रहे सत्र में किसानों व जनहित के अहम मुद्दों के साथ-साथ अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में सरकार (योगी सरकार) की घोर लापरवाही व द्वेषपूर्ण कार्रवाई आदि के प्रति सरकार को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने का प्रयास करने का पार्टी विधायकों को निर्देश दे।
2. साथ ही, यूपी विधानसभा के कलसे शुरू हो रहे सत्र में किसानों व जनहित के अहम मुद्दों के साथ-साथ अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में सरकार की घोर लापरवाही व द्वेषपूर्ण कार्रवाई आदि के प्रति सरकार को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने का प्रयास करने का पार्टी विधायकों को निर्देश।
— Mayawati (@Mayawati) February 17, 2021
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े: आंग सान सू की पर नया आरोप, अनिश्चितकाल तक हिरासत में रखने की तैयारी!
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos