उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

यूपी में BJP का 8 साल का शासन जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा: मायावती

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को दावा किया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार का आठ वर्षों का शासनकाल जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा नहीं उतरा।

‘संविधान को किसी भी कीमत पर बदलने नहीं देंगे’
सपा प्रमुख मायावती ने ‘एक्स’ पर अपने सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, “हम (बसपा) कांग्रेस, भाजपा या किसी भी अन्य पार्टी को उनके राजनीतिक स्वार्थ के लिए आरक्षण को लेकर देश के संविधान को किसी भी कीमत पर बदलने नहीं देंगे। हम जरूरत पड़ने पर इसके खिलाफ संघर्ष के लिए भी तैयार हैं।”

‘कानून-व्यवस्था के मामले में तो स्थिति बेहद खराब रही है’
मायावती ने कहा, “उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का आठ साल का शासनकाल जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। कानून-व्यवस्था के मामले में तो स्थिति बेहद खराब रही है, जिससे जनता काफी दुखी है।”

Related Articles

Back to top button