मां-बेटी के आत्मदाह पर बोलीं मायावती, दोषी अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे सरकार
लखनऊ,18 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में जमीन विवाद में आत्महत्या करने पर मजबूर मां बेटी के मामले में राज्य सरकार से सख्त कारर्वाई करने की मांग की है।
मायावती ने शनिवार एक ट्वीट में कहा,” मां बेटी को न्याय नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह करने को मजबूर होना पड़ा है। यह बहुत चिंता की बात है। राज्य सरकार को दोषी अफसरों के खिलाफ सख्त कारर्वाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ” जमीन विवाद प्रकरण में अमेठी जिला प्रशासन से न्याय नहीं मिलने पर मां-बेटी को लखनऊ में सीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह करने को मजबूर होना पड़ा। यूपी सरकार इस घटना को गम्भीरता से ले तथा पीडि़त को न्याय दे तथा लापरवाह अफसरों के विरुद्ध सख्त कारर्वाई करे ताकि ऐसी घटना पुनरू नहीं हो।श्श् सुश्री मायावती ने हाल ही में महिला और दलितों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार के समक्ष कई बार चिंता व्यक्त की है और इस पर कारवाई करने की मांग की है।