उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

मायावती ने लखनऊ में किया मतदान, कहा, बसपा बनाएगी सरकार

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने माल एवेन्यू स्थित चिल्ड्रेन पैलेस म्यूनिसिपल नर्सरी स्कूल में बने मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। मायावती के साथ बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचन्द्र मिश्रा भी थे।

मतदान के बाद मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं के चेहरे बता रहे हैं कि वे दुखी हैं। 2017 की तरह इस बार रिजल्ट आएगा और बसपा सरकार बनाएगी। मायावती ने कहा कि मुसलमान सपा से नाराज है। सपा नकली अम्बेडकरवादी है। सपा सरकार का मतलब माफियाराज है। मायावती ने अपील की है कि सभी लोग लोकतंत्र के उत्सव में भागीदार बनें।

इस अवसर पर सतीश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि आज चौथे चरण में बसपा को एकतरफा वोट मिलेगा। इस चरण में ब्राह्मण मतदाता बहुत हैं। ब्राह्मण समाज बसपा के साथ है। सर्वजन के लोग बसपा को जिताने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि सपा अपने बारे में सोचे। उत्तर प्रदेश के चौथे चरण में नौ जिलों की 59 विधानसभाओं में मतदान हो रहा है।

Related Articles

Back to top button