छत्तीसगढ़

महापौर ढेबर पार्षद संग पहुंचे इंदौर, स्वच्छता अभियान में किए गए कामों को समझेंगे

रायपुर: स्वच्छता रैकिंग में सुधार लाने के लिए महापौर एजाज ढेबर सभी पार्षदों को लेकर आज सुबह इंदौर पहुंचे और वहां नगर निगम के अधिकारियों से मुलाकात कर स्वच्छता अभियान में किए गए कामों को बारी से समझेंगे। इसके बाद टीम इंदौर से चण्डीगढ़ के लिए रवाना हो जाएगा। उल्लेखनीय हैं कि राजधानी रायपुर स्वच्छता रैकिंग में 6वें स्थान में हैं। इस दौरान महापौर ढेबर ने कहा कि इंदौर और चण्डीगढ़ में किए गए कामों में से हमें बहुत कुछ सीखने और समझने को मिलेगा।

राजधानी रायपुर को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के साथ ही स्वच्छता रैकिंग में नंबर वन लाने के लिए नगर निगम रायपुर लगातार प्रयास कर रहा है। लेकिन अभी तक इसमें सफलता हासिल नहीं हो सकी हैं। पिछले साल स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर नगर निगम को छठवां स्थान प्राप्त हुआ और इस साल फिर से स्वच्छता रैकिंग जारी होने से पहले महापौर एजाज ढेबर इन खामियों को दूर करने के लिए प्रयासरत है। इन्हीं खामियों को दूर करने के लिए महापौर ढेबर 70 पार्षदों को लेकर आज सुबह इंदौर पहुंचे जो लगातार स्वच्छता रैकिंग में लगातार सुधार करते हुए पहले स्थान पर बना हुआ है। इंदौर में सफाई व्यवस्था के साथ ही नगर निगम के दौरा किए गए कामों को बारी से जानने निगम के अधिकारियों से चर्चा करेंगे तथा महाकालेश्वर मंदिर का दर्शन करने के बाद चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे।

Related Articles

Back to top button