उत्तराखंडराज्य

मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कंपनी ग्रीन इनोवेशन के सहयोग से मेन बाजार पुल के दोनों ओर बने घाटों पर डेंगू से बचाव को लेकर किया जैविक दवाई का छिड़काव

रुड़की । नगर निगम द्वारा बदले मौसम में बढ़ रहे डेंगू के कहर से बचाव हेतु किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाते हुए फागिंग तथा स्प्रे का कार्य किया जा रहा है । मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कंपनी ग्रीन इनोवेशन के सहयोग से जैविक दवाई का छिड़काव मेन बाजार के पुल के दोनों ओर बने घाटों पर किया, ताकि डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके व डेंगू मच्छर के लार्वा की रोकथाम की जा सके। उन्होंने कहा कि यह जैविक दवाई डेंगू से बचाव के लिए बहुत ही लाभप्रद है। इसके छिड़काव से डेंगू के मच्छर एवं लार्वा को समाप्त किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि गंगनहर के पानी में इस जैविक दवाई का मछलियों पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता बल्कि पानी में तैर रहे डेंगू के मच्छर को इससे नष्ट किया जा सकता है। कंपनी के विनीत रावत एवं अजय कंसल ने कहा कि वह डेंगू से निपटने के लिए नगर निगम को अपना पूरा सहयोग करने को तैयार हैं। इससे बचाव एवं रोकथाम में उनकी कंपनी में बनी जैविक दवा बहुत ही लाभदायक है, इससे डेंगू की रोकथाम करना तथा डेंगू के लारवा को बड़ी आसानी से नष्ट किया जा सकता है।इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रांत सिरोही, सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार व अमित कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button