State News- राज्यTOP NEWSउत्तराखंड

मेयर हेमलता नेगी ने किया गाडीघाट स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड का औचक निरीक्षण, कूड़ा छंटाई के कार्य में तेजी लाने के निर्देश

कोटद्वार। नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी ने गाडीघाट स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में चल रहे कार्यो का औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कूडा छंटाई के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये साथ ही हरित पार्क बनाने के लिए ट्रैचिंग ग्राउंड एवं पुल के बीच में चयनित स्थान पर सुरक्षा दीवार का गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए शीघ्र निर्माण करने के निर्देश दिये।

महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि वर्तमान में ट्रैंचिंग ग्राउंड में ट्रॉमल मशीन के माध्यम से कूडे का छंटाई का कार्य किया जा रहा है, कूडे का छंटाई करने से कई सालों से एकत्र कूडे से खाद बनायी जा रही है। ताकि कूडे को जल्द से जल्द निस्तारित किया जा सके। उन्होंने कहा कि ट्रैंचिंग ग्राउंड व पुल के बगल में भी कूड़े को ढेर का निस्तारण करते हुए उक्त स्थान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए हरित पार्क विकसित किया जायेगा, जिसके लिए खोह नदी की तरफ से सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्यपूर्ण होने पर उक्त स्थान पर पेड, पौधों का रोपण करते हुए हरित पार्क विकसित करने की योजना है।

महापौर ने कहा कि वर्तमान में ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए प्रदेश सरकार से भी भूमि दिये जाने की मांग नगर निगम बोर्ड ने की है, लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक इस दिशा में ठोस कार्यवाही नहीं की है, जिससे कूडा निस्तारण की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यो में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। इस मौके पर नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी, सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार, सफाई निरीक्षक सुनील चौधरी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button