लोकमंगल दिवस में महापौर ने सुनी शिकायतें
लखनऊ। हरचंदपुर गढ़ी कनौरा में नई सीवर लाइन डाली गई है। लेकिन आधा दर्जन मकानों को छोड़ दिया गया है। भवन संख्या 352रु137 ख निवासी मनोज जायसवाल ने जोन दो में आयोजित लोक मंगल दिवस में महापौर से शिकायत की। उनको लोगों की परेशानी बताई। महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर अभियन्ता को स्थलीय निरीक्षण करके छूटे हुए घरों के सामने सीवर लाइन डालने का निर्देश दिया।
नगर निगम जोन दो स्थित कार्यालय में आयोजित लोकमंगल दिवस में नादान महल रोड स्थित एमडी शुक्ल इण्टर कॉलेज के समीप रहने वाले लवकेश शर्मा ने बताया के अतिक्रमण से लोगों का आवागमन बाधित है। सफाई करने कोई कर्मचारी नहीं आता। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 253/42, नादान महल रोड, यहियागंज निवासी हर्ष गोपाल मिश्र ने मनमाना कर निर्धारण करने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि नगर निगम के अधिकारी मनमानी तरीके से कार्यालय में बैठकर कर रहे हैं। किसी ने मौके पर जाने की जरूरत भी नहीं समझी।
महापौर ने मौके पर कर निर्धाराण कराया और हाउस टैक्स जमा कराया। इससे पहले जोन एक में कुल 11 शिकायतें दर्ज हुईं। इसमें 92/39, गौतम बुद्ध मार्ग निवासी अंकित गुप्ता ने बताया कि उनके मकान पर हाउस टैक्स के दो बिल आ रहे हैं। नगर निगम में कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। महापौर ने जोनल अधिकारी लालमणि यादव को भवन का भौतिक निरीक्षण कर हाउस टैक्स का पुनर्मूल्यांकन करने का निर्देश दिया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी, जोनल अधिकारी संगीता कुमारी, अधिशाषी अभियन्ता अमरनाथ, पार्षद रजनीश गुप्ता श्बॉबी, राजेश मालवीय, राजेश दीक्षित आदि मौजूद रहे।