राजनीति

MCD चुनाव में AAP की हार पर बोले अन्ना हजारे

रालेगण सिद्धि : दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार होने के बाद समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा है कि यदि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेरी सुनी होती तो फिर एमसीडी चुनाव में पार्टी की हार नहीं होती। उन्होंने कहा कि मैं कई बार कहता था कि अरविंद राज्य के विकास के लिए काम करना चाहिए। दिल्ली को एक बेहतर राज्य बनाया जाना चाहिए। दिल्ली के लोगों ने जो भरोसा जताया है उससे विकासीय कार्य करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि मेरी बात को महत्व नहीं दिया गया। दिल्ली पर फोकस नहीं किया जा सका। संघीय चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी की ताकत लग जाने के कारण दिल्ली की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा सका।

उनका कहना था कि सत्ता मिलने पर लोग सबकुछ भूल जाते हैं फिर केवल सत्ता ही नज़र आती है, जबकि लोकसभा चुनाव और राज्य विधानसभाओं के चुनाव के बाद भी दिल्ली पर ध्यान दिया जाना चाहिए था। इन बातों के कारण नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार हुई।

Related Articles

Back to top button