दिल्ली

मेयर के चुनाव के लिए एमसीडी का प्रस्तावित सत्र 10 फरवरी से

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने मेयर का चुनाव करने के लिए 10 फरवरी को सत्र बुलाने का प्रस्ताव रखा है। सूत्रों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि शहर की अरविंद केजरीवाल नीत आप सरकार ने अगले महीने के पहले सप्ताह में मेयर के चुनाव के लिए तीन तारीख सुझाए थे।

नवनियुक्त पार्षद एमसीडी के पहले दो सत्र में मेयर का चुनाव नहीं कर सके थे क्योंकि हंगामे के कारण दोनों सत्र स्थगित हो गए थे। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद के उम्मीदवार शैली ओबेरॉय मेयर का चुनाव समयबद्ध तरीके से कराए जाने की मांग लेकर बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय पहुंच गई थीं।

दिल्ली सरकार के सूत्र ने मीडिया को बताया, ‘‘एमसीडी ने 10 फरवरी की तारीख प्रस्तावित की है। दिल्ली सरकार ने तीन तारीखें… तीन, चार और छह फरवरी दी थीं और उपराज्यपाल से उनमें से एक चुनने का अनुरोध किया था।” एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने मेयर के चुनाव के लिए एक और सत्र बुलाने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button