स्पोर्ट्स

क्षतिग्रस्त हुई मो. अजहरुद्दीन की कार, बाल-बाल बचे पूर्व भारतीय कप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क : राजस्थान के सोनवाल में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार का एक्सीडेंट हुआ है लेकिन इसमें वो बच गए. उनके निजी सहायक के अनुसार हादसे में उन्हें कोई चोट नहीं लगी है. वही एक समाचार एजेंसी द्वारा जारी पिक्स में अजहरुद्दीन की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी दिखी है जिसका बांया हिस्सा पूरी तरह से पिचका हुआ है.

भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके 57 वर्षीय अजहर हैदराबाद क्रिेकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और कहा जा रहा है कि वो पूरी तरह सुरक्षित हैं. सितंबर 2019 में हैदराबाद क्रिेकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अजहर 2009 में मुरादाबाद से जीतकर सांसद बने थे. अजहर ने भारतीय टीम की कप्तानी करने के साथ कई टेस्ट व वनडे मैच भी खेले है.

उन्होंने भारत के लिये 99 टेस्ट मैच में 45.03 की औसत से 6215 रन बनाये थे जिसमें उनके नाम पर 22 शतक और 21 अर्धशतक हैं. टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 199 रन था. अपने ज़माने के जाने-माने फील्डर में शुमार होने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन साथ में शानदार बल्लेबाज भी थे.

इसके साथ वनडे क्रिेकेट में 334 वनडे में 36.92 की औसत से 9378 रन बनने में 7 शतक और 58 अर्धशतक जड़े है और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 153 रन है. उन्होंने टेस्ट में 31 दिसंबर 1984 को कदम रखा था और पहला वनडे 20 जनवरी 1985 को खेला था. मैच फिक्सिंग के आरोप के चलते उनका क्रिकेट करियर वर्ष 2000 में खत्म हो गया था.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button