#Me Too: अनु मालिक ने उठाई मेरी स्कर्ट और खोली अपनी पेंट की चेन, छोड़ेंगे जज की कुर्सी
श्वेता पंडित और सोना महापात्रा द्वारा अनु मलिक पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद अब 2 और महिलाएं इस मामले में सामने आई हैं। इन दोनों महिलाओं ने अपनी दहला देनी वाली कहानियां बताई हैं। 90 के दशक में एक स्ट्रगलिंग सिंगर रही पहली महिला ने बताया कि अनु मलिक ने उसे गलत ढंग से छुआ था। महिला ने बताया कि 1990 में अनु मलिक महबूब स्टूडियो में एक गाने की शूटिंग कर रहे थे। जब महिला की उनसे मुलाकात हुई तो अनु मलिक ने महिला के शरीर को गलत ढंग से छुआ। आपत्ति व्यक्त करने पर उन्होंने हंसते हुए सॉरी बोल दिया। इसके बाद एक बार मलिक ने महिला को मुलाकात के लिए अपने घर बुलाया और इस बार वह घर पर अकेले थे।
मुंबई: #MeToo मूवमेंट अब सनसनी बन चुका है। राजनीति का क्षेत्र हो या पत्रकारिता या फिर बॉलीवुड, लगभग रोज नई महिलाएं सामने आ रही हैं अपने साथ हुए उत्पीड़न की दर्दनाक कहानी बयां कर रही हैं। म्यूजिक डाइरेक्टर अनु मलिक पर सिंगर श्वेता पंडित और सोना महापात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अनु मलिक अभी इसे गलत बताने में लगे थे कि दो और महिलाओं ने उनपर गंभीर आरोप लगाया है। एक महिला ने बताया कि अनु मलिक ने उसे मिलने के लिए कमरे में बुलाया फिर उसकी स्कर्ट उठा दी और अपने पैंट का चेन खोल दिया। जानकारी के मुताबिक अनु ने घर बुला कर महिला के कुछ देर तो फॉर्मल बातचीत की और इसके बाद दोनों लॉज में जाकर बैठ गए। मलिक महिला के सामने बैठे थे लेकिन कुछ देर बाद चीजें अलग मोड़ लेने लगीं। आरोप के मुताबिक मलिक ने महिला की स्कर्ट उठाई और अपनी पैंट उतार दी। इसी दौरान डोरबेल बजी और महिला ने वहां से भागने की कोशिश की। इसी बीच मौका पाकर अनु मलिक ने उससे माफी मांग ली और कहा कि वह एक उत्तेजक व्यक्ति हैं। अनु मलिक ने महिला को धमकी दी कि यदि उन्होंने पुलिस को बताया तो अंजाम ठीक नहीं होगा। महिला ने बताया कि फिर उन्होने मुझे घर तक अपनी कार से ड्राप करने के लिए राजी कर लिया। मैं कार में बैठ गई तो उन्होने अपनी जिप खोली और उनको गलत काम करने के लिए बोला। जब मैने वहां भी मना किया तो मेरे साथ जबरदस्ती करने लगे। अनु मलिक पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली दूसरी महिला इंडियन आइडल सीजन 10 का हिस्सा रह चुकी है। इस सीजन में अनु मलिक के अलावा विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ जज थीं। जानकारी के मुताबिक सिंगर को शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री देने की बात कही गई थी लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया क्योंकि शो में अनु मलिक जज थे और वह 7 साल पहले उनके साथ बदतमीजी कर चुके थे। महिला ने बताया कि एक स्ट्रगलर सिंगर के तौर पर जब दूसरी बार मलिक से मिलीं तो उन्होंने पूछा- क्या तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड है? मना करने पर उन्होंने कहा कि अगली बार जब मिलो तो शिफॉन साड़ी पहनना। अगली मुलाकात में मलिक ने महिला के साथ छेड़छाड़ की और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।
छोड़नी पद सकती है जज की कुर्सी
यौन उत्पीड़न के आरोपों के घेरे में आए अनुभवी और वरिष्ठ संगीतकार अनु मलिक को ‘‘इंडियन आइडल 10’’ के जज के तौर पर हटने के लिए कहा गया है। गायिका सोना मोहपात्रा और श्वेता पंडित के मलिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद दो उभरती गायिकाओं ने भी उनके खिलाफ ऐसे ही आरोप लगाए हैं। संगीतकार सोमवार से गायिकी के रियलिटी शो के एपिसोड की शूटिंग नहीं करेंगे। उसने कहा, ‘‘यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते अनु मलिक इंडियन आइडल के जज के तौर पर हट जाएंगे। वह आगे किसी भी एपिसोड की शूटिंग नहीं करेंगे। वह सोमवार से शूटिंग नहीं करेंगे।’’ संगीतकार के एक अधिवक्ता ने गुरुवार को उनके खिलाफ आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भारत के ‘मी टू’ अभियान को उनके मुवक्किल के ‘‘चरित्र हनन’’ के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। मलिक लगातार इन आरोपों से इनकार कर रहे हैं। प्रसिद्ध गीतकार समीर अंजान भी मलिक के बचाव में आए और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पंडित जिस घटना के बारे में कह रही हैं उस समय वह भी वहां मौजूद थे लेकिन ऐसी कोई घटना नहीं हुई। मलिक 2004 से प्रसारित हो रहे ‘‘इंडियन आइडल’’ के जज रहे हैं। एक निजी टेलीविजन चैनल पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में इस बार विशाल डडलानी और नेहा कक्कड़ भी जज की भूमिका में हैं।