स्पोर्ट्स

भारत-इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट में मीडिया और 50 फीसदी दर्शको को मंजूरी

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होने वाला है और इस सीरीज के दूसरे टेस्ट में 50 फीसदी दर्शक मैच का मजा उठा सकेंगे. ये फैसला बीसीसीआई और तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के बीच हुई बैठक में ये तय हुआ है. इसके साथ ये भी तय हो गया है कि दूसरा टेस्ट मीडिया कवर करेगी और वो प्रेस बॉक्स में बैठकर मैच को देख सकेंगे.

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 5 फरवरी से एम चिदंबरम स्टेडियम में होगा. तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने एक समाचार एजेंसी को बोला कि, केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना की नई गाइडलाइंस में स्पोर्टिंग वेन्यू पर दर्शकों को मंजूरी और राज्य सरकार की नई एसओपी को देखते हुए हमने इस बारे में बात की.

हमने भारत और इंग्लैंड के बीच खेल जाने वाले दूसरे टेस्ट में दर्शकों को लेकर बातचीत की. हमने बीसीसीआई के साथ ये फैसला लिया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए दूसरे टेस्ट के लिये 50 फीसदी दर्शकों को मैदान में आने की मंजूरी होगी.

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले दो टेस्ट चेन्नई में होंगे वही अंतिम दो मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे. दोनों टीमें इस टाइम चेन्नई के लीला पैलेस होटल में अपना एक हफ्ते का क्वारंटाइन पूरा कर रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट मिस करने वाले विराट कोहली टीम में लौटे है और हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा को टीम में जगह मिली है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button