टॉप न्यूज़
आईपीएल की तर्ज पर खेला जाएगा मीडिया चैलेंजर टूर्नामेंट
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/IPL.jpg)
मेरठ । पिछले पांच वर्षों से लगातार जारी मीडिया चैलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट इस वर्ष भी 16 फरवरी से धूमधाम के साथ आयोजित होगा। इस बार यह टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर खेला जाएगा।
गुरुवार को करण पब्लिक स्कूल में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या पारुल चौधरी और क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि 16 से 28 फरवरी तक चलने वाले टूर्नामेंट में विभिन्न मीडिया ग्रुप की कुल 10 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर रंगीन पोशाक में खेला जाएगा।
मैच का सेमीफाइनल 27 और फाइनल मैच 28 तारीख को होगा। सभी मैच करण पब्लिक स्कूल के मैदान में खेले जाएंगे। गौरतलब है कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी उत्सुकता रहती है।