टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
मेरठ मंडल के जूडोकाओं ने जीती ओवरआल चैंपियनशिप
लखनऊ। मेरठ मंडल की टीम ने प्रदेशीय समन्वय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में छह स्वर्ण व चार कांस्य पदक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में यूपी जूडो एसोसिएशन एवं यूपी खेल निदेशालय के समन्वय से हो रही इस चैंपियनशिप में बरेली मंडल की टीम 4 स्वर्ण, 5 रजत व 3 कांस्य पदक के साथ ओवरआल दूसरे स्थान पर रही। मेजबान लखनऊ के लिए अंतिम दिन स्वर्ण पदकों का सूखा टूटा और रोशनी, श्रद्धा चौबे और अनन्या ने स्वर्ण पदक जीते।
प्रदेशीय समन्वय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता
समापन समारोह में मुख्य अतिथि नितिन रमेश गोकरन (प्रमुख सचिव, आवास एवं पीडब्लूडी) एवं विशिष्ट अतिथि मुकेश कुमार मेश्राम (वरिष्ठ आईएएस, अध्यक्ष डेफ जूडो एसोसिएशन ऑफ इण्डिया) ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर मुनव्वर अंजार (सीईओ यूपी जूडो एसोसिएशन व जितेन्द्र यादव ( क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी, लखनऊ) भी मौजूद थे।
मेजबान को अंतिम दिन रोशनी, श्रद्धा चौबे और अनन्या ने दिलाए स्वर्ण
अंतिम दिन हुई स्पर्धाओं में मेजबान लखनऊ के लिए रोशनी, श्रद्धा चौबे और अनन्या ने स्वर्ण, आर्यन शिखर सिंह ने रजत और अंजली साहू ने कांस्य पदक जीते। वहीं बालक वर्ग में अयोध्या के सत्यम वर्मा, सहारनपुर हास्टल के उदयबीर सिंह, कार्तिक, सहारनपुर के आशीष सरोहा, राहुल, वाराणसी के आकाश, मेरठ के शिवम कश्यप, मुरादाबाद के धु्रव शर्मा, यश यादव व कानपुर के आलोक यादव, आगरा के कुलदीप और बालिकाओं में बरेली की वर्षा रस्तोगी, महक सक्सेना, मेरठ की सुमन सिंह, श्वेता पाण्डेय, स्नेहा, इटावा की हेमा देवी, कानपुर की अनुष्का यादव ने स्वर्ण पदक जीते।