राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित

जोधपुर : वर्ष 2024 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई को किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में शुक्रवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर अध्यक्ष चन्द्र शेखर शर्मा की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर सचिव पुखराज गहलोत द्वारा जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र के समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन एवं कार्य योजना तैयार करने के लिए बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं अध्यक्ष शर्मा ने प्रकरणों के निस्तारण से संबंधित प्रगति की समीक्षा करते हुए उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को राजीनामा योग्य लंबित प्रकरणों को चिन्हित क 13 जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित करने के निर्देश दिए। प्राधिकरण सचिव गहलोेत ने बताया कि 27 मई से प्रतिदिन सभी न्यायालयों द्वारा प्रि-कांउसलिंग करवाई जा रही है तथा एन.आई. एक्ट के 2 लाख तक की राशि के लंबित प्रकरणों में विशेष प्रि-कांउसलिंग करवाये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए।

इसी क्रम में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार Pan India Campaign on Hamara Samvidhan Hamara Samman के तहत् Panch Pran Pledge का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियों द्वारा पंच प्राण शपथ ली गयी।

Related Articles

Back to top button