राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र: मानसून और भरी बारिश से लोग हलकान, समीक्षा के लिए डिप्टी CM अजित पवार की आज मीटिंग

नई दिल्ली/मुंबई. जहां इस समय महाराष्ट्र मानसून (Maharashtra Monsoon) और भयंकर बारिश से ग्रस्त है. वहीं आज महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार (Ajit Pawar) राज्य में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों की बैठक लेंगे।

जानकारी दें कि, इस समय महाराष्ट्र के कई इलाकों में इस समय भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात बने हुए हैं। वहीं राजधानी मुंबई की भी स्थिति फिलहाल डांवाडोल है। इन्ही सब हालातों को देखते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार राज्य में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों की आज एक अहम बैठक लेंगे।

वहीं आज राज्य के अमुसम की बात करें तो, मौसम विभाग ने फिलहाल मुंबई के साथ-साथ ठाणे जिले, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए भी ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। वहीं पुणे, कोल्हापुर, सतारा में घाट क्षेत्र में इस सप्ताह भी गंभीर बारिश जारी रहने की अपार संभावना है।

Related Articles

Back to top button