
उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक 28 अप्रैल को

इस बैठक में प्रदेश के लगभग 32 राज्य खेल संघ भाग लेंगे। इसमें फुटबॉल, हॉकी तथा एथलेटिक्स से तीन-तीन तथा शेष राज्य खेल संघों से दो-दो प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसी प्रकार लगभग 62 जिला ओलंपिक संघ भी बैठक में भाग लेंगे। वहीं मंडल मुख्यालय से दो तथा शेष जिला ओलंपिक संघ से एक-एक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके साथ ही खेल निदेशालय से एक प्रतिनिधि तथा भारतीय ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।