श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी चीफ महबूबा मुफ्ती ने फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, हमने बहुत बुरे वक़्त देखे हैं। लेकिन, हम चाहते हैं कि यह खून-खराबा अब हमेशा के लिए बंद हो। मगर ये नहीं चाहते। ये चाहते हैं कि पाकिस्तान के साथ हमारा झगड़ा रहे। हिंदू, मुस्लिम, जिन्ना करते रहे। अब तो ये जिन्ना को छोड़कर बाबर और औरंगजेब को याद करते हैं। औरंगजेब 500 साल पहले था, बाबर 800 साल पहले था। हमारा उसके साथ क्या लेना देना। आप उसे क्यों याद करते हो।
ये सब हमने देखा है। मेरे पिताजी के मामाजी को मारा दिया गया। मेरे पिताजी के चचेरे भाई को मारा गया। धारा 370 के हटने के बाद जम्मू के लोगों ने बहुत बुरा वक़्त देखा है।