मनोरंजन

नहीं रहे मेहंदी फिल्म के एक्टर फराज खान, इस गंभीर बीमारी से थे पीड़ित

मुंबई: मेहंदी फिल्म में रानी मुखर्जी के पति का किरदार निभाने वाले एक्टर फराज खान का निधन हो गया है। बैंगलुरू के अस्पताल में उन्होंने आज अंतिम सांस ली, उन्हें ब्रेन इन्फेक्शन थे जिसके बाद वह आईसीयू में भर्ती करवाए गए थे। फराज खान ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें पहचान अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म मेहंदी से मिली।

अभिनेता फराज खान के निधन की जानकारी अभिनेत्री-निर्माता पूजा भट्ट ने दी। पूजा भट्ट ने ही उनके ब्रेन इनफेक्शन की जानकारी भी साझा की थी। फराज खान के निधन की खबर शेयर करते हुए पूजा भट्ट ने लिखा, ”बहुत भारी मन से यह खबर साझा कर रही हूं कि फराज खान हमें छोड़ कर चले गए, शायद एक बेहतर जगह। उन्हें जब जरूरत थी तब आपकी सभी की मदद और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। अपनी दुआओं में उनके परिवार को रखें. जो जगह वो अपने पीछे छोड़ गए उसे भर पाना असंभव है।”

एक दूसरे ट्वीट में पूजा भट्ट ने फराज खान की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ”फराज खान, मई 1970-नवंबर 2020। आपका संगीत समय और स्थान के साथ हमेशा यात्रा करता रहे।”
कुछ हफ्ते पहले फराज खान के भाई फहमान खान ने उनकी खराब सेहत की जानकारी साझा करते हुए आर्थिक मदद मांगी थी। फहमान खान की अपील के बाद अभिनेता सलमान खान मदद के लिए आगे और उनके इलाज का खर्च उठाने में मदद की।

परिवार की ओर से जारी बयान में कहा, ”फराज को विक्रम अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया था. जहां उनके ब्रेन इनफेक्शन को लेकर तीन ऑपरेशन हुए, यह इनफेक्शन सीने से फैला था. इन सर्जरी के साथ ही उन्होंने अपना बलगम निगल लिया जो फेफड़ों में चला गया. जिसकी वजह से उन्हें निमोनिया हो गया।”

एक दूसरे ट्वीट में पूजा भट्ट ने फराज खान की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ”फराज खान, मई 1970-नवंबर 2020. आपका संगीत समय और स्थान के साथ हमेशा यात्रा करता रहे.”
कुछ हफ्ते पहले फराज खान के भाई फहमान खान ने उनकी खराब सेहत की जानकारी साझा करते हुए आर्थिक मदद मांगी थी. फहमान खान की अपील के बाद अभिनेता सलमान खान मदद के लिए आगे और उनके इलाज का खर्च उठाने में मदद की।

परिवार की ओर से जारी बयान में कहा, ”फराज को विक्रम अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया था. जहां उनके ब्रेन इनफेक्शन को लेकर तीन ऑपरेशन हुए, यह इनफेक्शन सीने से फैला था. इन सर्जरी के साथ ही उन्होंने अपना बलगम निगल लिया जो फेफड़ों में चला गया. जिसकी वजह से उन्हें निमोनिया हो गया.”

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button