स्कूल खोलने के लिए उप मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
लखनऊ: अपसा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को स्कूल खोलने के लिए ज्ञापन सौंपा है। अनिल अग्रवाल ने बताया की उन्होने संगठन के अधिकतर स्कूलों से राय लेकर यह ज्ञापन सौंपा है। प्री-प्राइमरी की कक्षाऐं 24 अगस्त से शुरू की जायें। प्राइमरी की कक्षाऐं 10 अगस्त से शुरू की जायें। जूनियर की कक्षाऐं 3 अगस्त से शुरू की जायें। सीनियर की कक्षाएं 20 जुलाई से शुरू की जायें।
अनिल अग्रवाल ने अपने ज्ञापन में इसके अलावा स्कूलों को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई अन्य सुझाव भी दिये हैं जैसे की,बच्चों को कई शिफ्टों में बुलाया जाए। कक्षा के छात्रों को अलग-अलग सेक्शन्स में विभाजित किया जाए। स्कूलों में बोर्ड की परीक्षायें कैसे करवाई जायें। सभी स्कूल कैम्पसेस को सैनेटाइजेशन के लिए भी बाध्य करने के लिए कहा गया है। बच्चों की सेफ्टी को भी वरीयता दी जाए।