Mercedes कारें खरीदने का बेहतरीन मौका, कंपनी दे रही है उम्मीद से ज्यादा डिस्काउंट…
ऑटो सेक्टर में आई मंदी ने सभी कार कपनियों की नींद उड़ा दी है। देसी कंपनियों से लेकर विदेशी कंपनियां भी इस मंदी से परेशान हैं। कंपनियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है उनके पास पुराने मॉडल्स का स्टॉक क्लीयर नहीं हो रहा है। लग्जरी कार कंपनी मर्सडीज बेंज भी अपनी कारों पर जून में अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
कंपनी की फ्लैगशिप कार एस-क्लास पर 12.8 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट 2018 से मॉडल्स पर मिलेगा, साथ ही कंपनी कॉम्प्लिमेंट्री इंश्योरेंस भी ऑफर कर रही है। S350d वेरियंट में 3.0 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 286 एचपी की पावर देता है। वहीं कंपनी S 450 मॉडल का पेट्रोल वेरियंट 367 एचपी की पावर देता है। कंपनी इस पर कॉम्प्लिमेंट्री इंश्योरेंस के साथ 9.05 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। वहीं 2018 की S-class Maybach पर भी 7.75 लाख रुपये का डिस्काउंट है।
मर्सडीज की एंट्री लेवल सेडान कार के 2018 मॉडल्स पर कंपनी 4.25 लाख रुपये और MY2019 मॉडल्स पर 3.25 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि परफॉरमेंस मॉडल CLA 45 AMG पर भी डिस्काउंट दे रही है, 2015 के मॉडल पर कंपनी 10.25 लाख रुपये की छूट दे रही है।
जून 2018 के मॉडल पर कंपनी 9 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी पुराने म़ॉडल्स पर डिस्काउंट देकर नए मॉडल्स के लिए स्टॉक क्लीयर करना चाहती है। यह डिस्काउंट 204एचपी 250डी और 258एचपी 350डी वेरियंट्स पर मिलेगा। 2018 की Mercedes-Benz GLE 43 कूप में 367 एचपी की पावर वाला 3.0 लीटर का ट्विन टर्बो वी6 इंजन लगा हुआ है। कंपनी इस पर 3 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
BMW 5 सीरीज और Audi A6 को टक्कर देने वाली E-class पर कंपनी 6.75 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट 2018 माडल की E200 और E220d वेरियंट्स पर मिलेगा, वहीं 2019 के मॉडल्स पर 4.80 लाख रुपये का डिस्काउंट है। वहीं डीलर 2018 मॉडल की E350d पर 6 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट मॉडल इसी साल ही लांच किया था। 2018 मॉडल की पेट्रोल कार पर 6.25 लाख रुपये और डीजल पर 6 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं 2019 मॉडल की डीजल कार पर 3.50 लाख और पेट्रोल कार पर 3.25 लाख रुपये का रुपये डिस्काउंट है।
मर्सडीज के सबसे पापुलर मॉडल सी क्लास पर भी कंपनी डिस्काउंट दे रही है। कंपनी 2018 के इसके C220d फेसलिफ्ट पर 6.25 लाख रुपये और C200 फेसलिफ्ट पर 5.75 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वहीं 2019 कारों पर भी 3.75 लाख रुपये का डिस्काउंट है। इसके अलावा कंपनी सी-क्लास रैडियंट पैकेज भी ऑफर कर रही है, जिसमें एलईडी प्रोजेक्टर लोगो के साथ स्पोर्टियर डायमंड ग्रिल मिलेगी। सी क्लास फेसलिफ्ट में बीएस6 इंजन लगा आता है, जिसे पिछले साल सितंबर 2018 में लांच किया गया था।
मर्सडीज की एंट्री लेवल कार ए और बी क्लास पर कंपनी 6.25 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। यह छूट 2017 मॉडल की ए क्लास और 2017 और 2017 मॉडल की बी क्लास पर मिलेगा। इसमें 1.6 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन आता है, जो 122 एचपी की पावर देता है। वहीं 2.2 लीटर का टर्बो डीजल मिलता है, जो 136 एचपी की पावर देता है।