उत्तर प्रदेशराज्य
मेधावी छात्र व छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के त्रिवेदीगंज विकास खंड क्षेत्र के लखौरा स्थित एसएन मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वार्षिक परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान डा. वासुदेव विक्रम, सत्यनाम रावत, सर्वेश वर्मा, वंशराज रावत, आकाश वर्मा. राहुल, रोली यादव, मीनू, अंकिता, काजल, आँचल, जरनैन, निधी, दीपांशी, कविता, रोशनी मोहित, रमन आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अमित यादव तथा डायरेक्टर विवेक यादव ने उपस्थित अतिथियों स्वागत किया। आँचल, प्रियांशु, अभिषेक, विनायक सावनी, ज्ञानबी, रचित, सौम्या आदि बच्चों के चेहरे उपहार पाकर खिल गये।