स्पोर्ट्स

कोरोना के बीच ओलंपिक आयोजित होने से जाएगा संदेश : नरिंदर बत्रा

स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले वर्ष कोरोना की वजह से टोक्यो ओलंपिक एक साल के लिए पोस्टपोन हुआ था जो इस साल होना है लेकिन उस पर संशय भी है.

इसी बीच भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने बोला कि कोरोना के बीच ओलंपिक की मेजबानी का विरोध होगा लेकिन टोक्यो में खेलों की मेजबानी से संदेश जाएगा कि हम इस भयावह हालात से आगे बढ़ गए है.

आईओए अध्यक्ष और इंटरनेशनल ओलंपिक समिति के मेंबर बत्रा ने उम्मीद जताई कि खेल 23 जुलाई से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक होंगे.

ये भी पढ़े : आखिर ओलंपिक से पहले क्यों बढ़ाया गया आपातकाल, जानें वजह

उन्होंने एक समाचार एजेंसी से बोला कि खेलों का विरोध तो होगा ही लेकिन अब जापान की आयोजन समिति और आईओसी को फैसला लेना है. उन्होंने बोला कि, जहां तक भारतीय प्लेयर्स का सवाल है तो हम सारे जरूरी एहतियात बरत रहे हैं और अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.

इससे एक दिन पहले ही जापान में ओलंपिक के आयोजन के विरोधियों ने याचिका डालकर खेलों को कैंसिल करने की मांग की. जापान में कोरोना की चौथी लहर चल रही है. उन्होंने कहा कि भारत सारे प्रोटोकॉल मान रहा है जिसमें ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों का समय पर टीकाकरण भी है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button