स्पोर्ट्स डेस्क : अर्जेंटीना और ब्राज़ील के बीच खेले गये कोपा अमेरिका के फाइनल में अर्जेंटीना ने 1-0 से जीत दर्ज की. टीम की ओर से एकमात्र गोल एंजेल डि मारिया ने खेल के पहले हाफ में दागा. इस जीत से अर्जेंटीना ने 2019 कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल में मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया.
अर्जेंटीना की टीम पूरी मैच में हावी दिखी और ब्राजील गोल करने के कई अवसर भुना नहीं सकी. मैच में डि मारियो ने फाइनल के 22वें मिनट में ब्राजील के डिफेंस में सेंध लगाई और मिडफील्डर से मिले पास को गोल को बदला. मारियो के बाद दोनों ही टीमों के पास गोल करने के कई अवसर आये, लेकिन कोई भी टीम गेंद को गोल पोस्ट में नहीं पहुंचा सकी.
मेसी का अर्जेंटीना को इंटरनेशनल टूर्नामेंट में चैंपियन बनाने का सपना भी साकार हुआ है. अर्जेंटीना ने 1993 के बाद किसी बड़े खिताब पर कब्जा जमाया था. कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में अर्जेंटीना जब वर्ष 2007, 2015 और 2016 में हारी थी उस समय मेसी टीम में थे जबकि विश्व कप 2014 में जर्मनी के हाथों टीम हार गयी थी.
TODOS CON ÉL. TODOS CON MESSI. EL LÍDER DEL SUEÑO 👏 🇦🇷#VibraElContinente #CopaAmérica pic.twitter.com/htGOzWGR1r
— CONMEBOL Copa América™️ (@CopaAmerica) July 11, 2021
इस तरह अर्जेंटीना की टीम मेसी के चलते पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में विजेता बनने में कामयाब रही तो गत विजेता ब्राजील के स्टार प्लेयर नेमार फाइनल में कई फ्री किक को भही भुना नहीं सके.
¡FINAL DEL PARTIDO! @Argentina venció 1-0 a Brasil con gol de Ángel Di María
FIM DO JOGO! Argentina venceu por 1-0 do @cbf_futebol com gol de Ángel Di María
🇦🇷 Argentina 🆚 Brasil 🇧🇷#VibraElContinente #VibraOContinente pic.twitter.com/v1VF5parZ8
— CONMEBOL Copa América™️ (@CopaAmerica) July 11, 2021
ये भी पढ़े : इस बड़े सपने को पूरा करने के लिए लियोनेल मेसी प्रतिबद्ध