राज्यस्पोर्ट्स

मेसी का सपना पूरा, अर्जेंटीना बना कोपा अमेरिका का विजेता, ब्राज़ील हारा

स्पोर्ट्स डेस्क : अर्जेंटीना और ब्राज़ील के बीच खेले गये कोपा अमेरिका के फाइनल में अर्जेंटीना ने 1-0 से जीत दर्ज की. टीम की ओर से एकमात्र गोल एंजेल डि मारिया ने खेल के पहले हाफ में दागा. इस जीत से अर्जेंटीना ने 2019 कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल में मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया.

अर्जेंटीना की टीम पूरी मैच में हावी दिखी और ब्राजील गोल करने के कई अवसर भुना नहीं सकी. मैच में डि मारियो ने फाइनल के 22वें मिनट में ब्राजील के डिफेंस में सेंध लगाई और मिडफील्डर से मिले पास को गोल को बदला. मारियो के बाद दोनों ही टीमों के पास गोल करने के कई अवसर आये, लेकिन कोई भी टीम गेंद को गोल पोस्ट में नहीं पहुंचा सकी.

मेसी का अर्जेंटीना को इंटरनेशनल टूर्नामेंट में चैंपियन बनाने का सपना भी साकार हुआ है. अर्जेंटीना ने 1993 के बाद किसी बड़े खिताब पर कब्जा जमाया था. कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में अर्जेंटीना जब वर्ष 2007, 2015 और 2016 में हारी थी उस समय मेसी टीम में थे जबकि विश्व कप 2014 में जर्मनी के हाथों टीम हार गयी थी.

इस तरह अर्जेंटीना की टीम मेसी के चलते पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में विजेता बनने में कामयाब रही तो गत विजेता ब्राजील के स्टार प्लेयर नेमार फाइनल में कई फ्री किक को भही भुना नहीं सके.

ये भी पढ़े : इस बड़े सपने को पूरा करने के लिए लियोनेल मेसी प्रतिबद्ध

Related Articles

Back to top button