पंजाब

Weather: पंजाब में मौसम विभाग ने बढ़ाई चिंता! 29 जुलाई को सतर्क रहे लोग..

चंडीगढ़: पंजाब के कई इलाकों में आज सुबह से बारिश हो रही है, जिससे राज्य के लोगों की चिंता बढ़ गई है। भारी बारिश ने पहले से ही बाढ़ की मार झेल रहे लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

आज लुधियाना, जालंधर, मोहाली, अमृतसर, गुरदासपुर, कपूरथला समेत कई अन्य जिलों में सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 29 जुलाई को बारिश की चेतावनी दी है और लोगों को सतर्क रहने को कहा है। बता दें कि पिछले दिनों पंजाब में भारी बारिश के कारण राज्य को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। इस बीच अगर दोबारा बारिश हुई तो आम लोगों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button