देहरादून(हरीश थपलियाल): मौसम विभाग ने एक बार फिर से पूर्वानुमान जारी करते हुए 24 से 48 घंटों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है ,खासकर उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र और गढ़वाल क्षेत्र के अंदर के जिलों में बारिश होने का अनुमान है साथ ही कही–कहीं हल्की बारिश के साथ बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग की निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि आने वाले एक-दो दिनों तक कुमाऊं व गढ़वाल क्षेत्र में अंदर के जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। जिसके चलते मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज होने की आशंका है। हालांकि मैदान क्षेत्रों में आज सुबह के वक्त से ही बादल छाए हुए है लेकिन मौसम फिलहाल साफ रहने की उम्मीद मौसम विभाग जता रहा है। वहीं हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कोहरा छाए रहने की उम्मीद है।