![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/09/e62c292c318b31a9008eea6d49de46b986c7c84f4ed72238aabe2c9f206bc522.jpg)
नई दिल्ली: कई इलाकों में मानसूनी बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है, जिसके चलते तापमान में गिरावट के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व आसपास के हिस्सों में बादल छाए हुए हैं।
बारिश के चलते कई राज्यों में नदियां, तालाब और नाले भी उफान पर हैं। सड़कों पर जलभराव होने से राहगीरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। एक बार फिर भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने भी देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में 7 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। उ
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। बारिश का खतरा अभी टला नहीं है। आईएमडी ने 10 जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। सरकार ने प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को एहतियातन 18 सितंबर तक बंद रखने का ऐलान कर दिया है। मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले तीन दिन तक भारी बारिश हो सकती है।
बारिश के साथ 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है। महामायानगर, आगरा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, कुशीनगर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, गाजियाबाद, रामपुर, बुलंदशहर, बंदायू, रामपुर, बरेली, खीरी, शाहजहांपुर, झांसी, ललितपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, फैजाबाद, बाराबंकी, कुशीनगर जिलों के लिए चेतावनी जारी की है।
वहीं, आईएमडी के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड और असम के पूर्वी हिस्सों के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों में हल्की व भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, शेष उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, ओडिशा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभावना है।