झारखण्ड

झारखंड में 200 यूनिट मुफ्त बिजली लाभ के लिए आज से मीटर रीडिंग

रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम के घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट फ्री बिजली का लाभ दिया जाएगा। राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग बुधवार से शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ भी मिलने लगेगा। जिन उपभोक्ताओं का जुलाई माह का मीटर रीडिंग 200 यूनिट से कम होगा उन्हें किसी प्रकार का बिल नहीं देना होगा। ऐसे उपभोक्ताओं को बिल में भुगतान शून्य लिखा होगा। यह भी अंकित रहेगा कि उनका बिल कितना हुआ, लेकिन सरकार ने इसकी भरपाई कर दी है।

ऊर्जा विभाग के संकल्प के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र के वैसे सभी उपभोक्ता जो 200 यूनिट तक बिजली खपत करते हैं उन्हें मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा। रांची जिले में ऐसे 5.36 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ता हैं। इनमें 4.33 लाख उपभोक्ता हर माह लगभग 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं। आगे भी इनकी बिजली खपत इस दायरे में रहती है तो इन्हें निशुल्क बिजली का लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि राज्य भर में कुल घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 45,77,616 है। इनमें 41,44,634 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं। ये सारे उपभोक्ता 200 यूनिट मुफ्त बिजली के दायरे में आ जाएंगे।

400 यूनिट तक इस्तेमाल करने पर मिलेगी सब्सिडी
झारखंड सरकार वर्तमान में 400 यूनिट तक बिजली खपत पर सब्सिडी देती है। 400 यूनिट तक खपत तक विभिन्न श्रेणी में जो सब्सिडी है वह लागू रहेगा और पूर्व की तरह मिलता रहेगा। इसमें केवल 0-200 यूनिट का स्लैब हटा दिया गया है। ऐसे उपभोक्ताओं की बिजली मुफ्त हो जाएगी। वहीं 201 से 400 यूनिट तक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को 2.05 रुपये प्रति यूनिट की सब्सिडी दी जाएगी। 401 से अधिक इस्तेमाल करने पर वर्तमान टैरिफ की दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा।

एनर्जी चार्ज और अन्य शुल्क नहीं लगेंगे
मुफ्त बिजली योजना के तहत 200 यूनिट तक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को एनर्जी चार्ज, फिक्स्ड चार्ज, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी आदि नहीं लगेंगे। जिन घरों में बिजली की खपत 200 यूनिट तक होगी, उनका बिल पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button