मनोरंजन

#MeToo में वरुण ग्रोवर को मिली ‘क्लीनचिट’

सैक्रेड गेम्स के फैंस के लिए गुड न्यूज है. नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि वेब सीरीज के दूसरे पार्ट के लिए विक्रमादित्य मोटवानी, अनुराग कश्यप और लेखक वरुण ग्रोवर साथ में काम करेंगे.  नेटफ्लिक्स ने कंफर्म किया कि ”यौन शोषण के आरोप सामने आने से बाद हमने स्वतंत्र जांच कराई. जिसके बाद सामने आए परिणाम के मद्देनजर हम विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप के साथ काम करने को तैयार हैं. हम अपने प्रोडक्शन पार्टनर के साथ सुनिश्चित करेंगे कि वे काम के लिए अच्छा माहौल बनाया जाए.”

नेटफ्लिक्स ने बताया कि उन्हें मीटू के आरोप में घिरे लेखक वरुण ग्रोवर के साथ काम करने में कोई आपत्ति नहीं है. इसका मतलब यही हुआ कि नेटफ्लिक्स की ओर से वरुण को क्लीनचिट मिल गई है. इस सीरीज में राधिका आप्टे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान लीड रोल में थे.

बता दें, विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप ने सेक्रेड गेम्स को डायरेक्ट किया था. सैक्रेड गेम्स को फैंटम फिल्म्स ने बनाया था. इसमें विक्रमादित्य मोटवानी, अनुराग कश्यप विकास और विकास बहल पार्टनर थे. लेकिन विकास पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद फैंटम फिल्म्स को खत्म कर दिया गया है.

क्या है मामला

वरुण ग्रोवर पर कॉलेज के दिनों में उनकी जूनियर रही एक युवती ने आरोप लगाए हैं. युवती का आरोप है कि जब वरुण बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में थे. तब एक प्ले के दौरान उन्होंने उसका शोषण किया और बदतमीजी की. युवती ने बताया कि वरुण उनके सीनियर थे. वह उनसे ड्रामा डिपार्टमेंट में मिले थे. वरुण ने युवती को अपने प्ले में शामिल किया था. हालांकि वरुण ने युवती के आरोपों को गलत बताया था.

Related Articles

Back to top button