#MeToo के सपोर्ट में अब जैकलीन ने भी कहा – हर जगह मौजूद हैं ऐसे लोग
बॉलीवुड में #MeToo मूववेंट के तहत खुले तौर पर कई महिला कलाकारों ने अपनी आपबीती शेयर की हैं. हाल ही में एक्ट्रेस सोनी राजदान ने अपनी #MeToo स्टोरी शेयर कर सभी को चौंकाया है. अब एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने मीटू को सपोर्ट किया है.
उन्होंने कहा, ‘यौन उत्पीड़न केवल फिल्म जगत से जुड़ा एक मुद्दा नहीं है, ये पूरे समाज में व्याप्त है. दुर्भाग्यपूर्ण, यौन हिंसा की फिराक में घूम रहे लोग हर जगह मौजूद हैं. कभी-कभी तो हमारे अपने घर में होते हैं. उन्होंने कहा कि हमें वास्तविक मुद्दे से भटकना नहीं चाहिए. पूरा मुद्दा सेक्स के बारे में नहीं है बल्कि यह शक्ति संघर्ष के बारे में है. इसलिए हमें इस मुद्दे के बारे में सोचना चाहिए और उसका हल निकालना चाहिए.’
जैकलीन ने कहा, ‘यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हमें याद है कि लैंगिक चर्चा एक ऐसा संवाद है जो लंबे समय से लंबित है. इसे हमें फिल्म उद्योग तक सीमित नहीं रखना चाहिए. यह एक ऐसा संवाद है जिस पर लंबे समय से हमारे समाज में भी चर्चा नहीं हुई है.’ बता दें कि हाल ही में सोनी राजदान ने दुनिया के साथ अपनी भयावह स्टोरी शेयर की है. उन्होंने खुलासा किया कि एक बार उनके साथ रेप की कोशिश हुई थी.
एक इंटरव्यू में सोनी ने उस घटना का जिक्र करते हुए कहा, ”एक बार जब मैं फिल्म की शूटिंग कर रही थी, किसी ने मेरे साथ रेप करने की कोशिश की थी. लेकिन मैं लकी रही कि वो शख्स अपने गंदे इरादों में कामयाब नहीं हो सका.’ उन्होंने कहा, ‘मैं किस्मत से बच गई थी. आज तक मैंने ये बात कभी नहीं बताई. मैं नहीं चाहती थी कि उस शख्स के परिवार को इसके बारे में पता चले. मैं उन्हें तकलीफ नहीं देना चाहती थी. उस इंसान की गलती की सजा उसके परिवार को नहीं दे सकती थी.’