#MeToo: नाना पाटेकर को क्लीन चिट मिलना घिनौना, मैं अब भारत नहीं लौटना चाहती- तनुश्री दत्ता
फिल्म अभिनेत्री Tanushree Dutta ने #MeToo यौन उत्पीड़न वाले मामले में Nana Patekar को क्लीन चिट मिलने पर इसे घिनौना करार दिया हैंl इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उनका मन अब भारत लौटने का नहीं हो रहा.
एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में Tanushree Dutta कहती है,’मुझे इस बात की जानकारी सुबह 5 बजे एक फोन के माध्यम से मिलीl यह बहुत ही घिनौना हैंl नाना पाटेकर इस विवाद में क्लीन चिट पाने के लिए बेताब हैंl मैं पहले भी बता चुकी हूं कि मेरे गवाहों को धमकियां मिल रही हैंl उन्हें डराया और धमकाया जा रहा हैं कि वह अपना स्टेटमेंट पुलिस में न दर्ज करा पाएंl मेरे पास 10 गवाह थे, मात्र डेढ़ स्टेटमेंट ही रिकॉर्ड किए जा सके हैंl बाकी के लोग आगे भी नहीं आए क्योंकि उन्हें धमकी भरे फोन आ चुके हैंl पुलिस कहती हैं कि उन्हें इस मामले में सबूत नहीं मिल रहे हैंl कैसे पुलिस को सबूत मिलेंगे, जब वह यह सुनिश्चित कर रहा हैं कि कोई साक्ष्य पुलिस तक न पहुंचने पाएl जिन्होंने भी अपने बयान दर्ज करवाए हैं, वह नाना के पक्ष के है और नाना के मित्र हैंl मैं तब नई थी, तो मेरे मित्र शूटिंग पर उपस्थित नहीं थेl जिन भी गवाहों ने गवाही दी हैं, उन्होंने कहा है कि उन्हें याद नहीं हैंl’
तनुश्री दत्ता ने आगे कहा,’मुझे कोई दुख नहीं हैं क्योंकि मुझे पहले से पता था कि इसमें कुछ नहीं होगाl अब मुझे उत्पीड़न केस से कोई आशा नहीं हैl मुझे लगता है, नाना पाटेकर भी बॉलीवुड में वापसी को लेकर बेताब हो रहे हैl तो वह चाह रहे होंगे कि किसी भी परिस्थति में उनका नाम हट जाएl मेरी आगे की लड़ाई अब भगवान से हैंl जिसे मैं जारी रखूंगीl’