नीना गुप्ता आगे कहती हैैं- #MeToo अभियान को लेकर हमें काफी सजग रहना चाहिए, ताकि कोई इसका दुरुपयोग न कर सके। यह एक अच्छा अभियान है। हालांकि कुछ इसका दुरुपयोग करते हैं लेकिन, मुझे लगता है कि यह एक अच्छी बात है कि लोग अब डरेंगे। ” नीना गुप्ता ने आलोक नाथ पर बोलते हुए कहा कि महिला का यौन शोषण करने वाले इंडस्ट्री में केवल आलोक नाथ ही नहीं हैं, उनके जैसे और भी कई लोग हैं जो महिलाओं का रोजाना शोषण करते हैं।
आपको बता दें कि #MeToo के तहत रेप आरोप में फंसे आलोक नाथ के खिलाफ हाल ही में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। विनता नंदा ने आरोप लगाया था कि 20 साल पहले आलोक नाथ ने उनसे रेप किया था। अब इस घटना में पुलिस विनता नंदा का मेडिकल टेस्ट करने की तैयारी में हैं। एक इवेंट में पहुंची विनता ने खुलासा किया कि ‘मुझे लगता है एक महीने बाद भी ये केस ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाया है। 3 हफ्ते पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद मुझे बुलाया गया और बताया कि अब इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी। आलोक नाथ पर कार्रवाई करने की बजाय सारी चीजें मुझ पर आ गई हैं। घटना के 20 साल बाद मुझे मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है। पुलिस ने कहा कि मेडिकल टेस्ट के बाद ही केस आगे बढ़ेगा।’
बात करें नीना गुप्ता की तो हाल ही में वह फिल्म बधाई हो में दिखाई दी थीं। इस फिल्म में उन्होंने 50 साल की प्रेग्नेंट महिला का किरादर निभाया था। इस फिल्म को अब भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म बधाई हो में नीना गुप्ता के साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में है। अब तक इस ने फिल्म 130 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।