मनोरंजन

#MeToo: ‘सच हैं अनु मलिक पर लगे सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप’

मुंबई: हाल में म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक पर हाल में कई लोगों ने सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्होंने रिऐलिटी शो ‘इंडियन आयडल 10’ में जज के रूप में काम भी छोड़ दिया है। ऐसा कहा गया है कि अनु पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगने के बाद चैनल ने खुद ही उन्हें जज के पद से हटा दिया है। बता दें कि सिंगर सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने अनु मलिक पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए थे। इसके अलावा 2 अन्य लोगों ने भी अपनी पहचान छिपाकर ऐसे आरोप अनु मलिक पर लगाए थे। हालांकि अनु मलिक के वकील ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि ये सभी आरोप उनके क्लाइंट की मानहानि करने के लिए लगाए जा रहे हैं। Deccan Chronicle की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर अलीशा चिनॉय भी अब इस मामले में सामने आई हैं और उन्होंने दावा किया है कि अनु मलिक के खिलाफ लगे ये सभी आरोप सच हैं। उन्होंने कहा है कि अनु मलिक के बारे में कहा गया और लिखा गया एक-एक शब्द सच है। साथ ही, अलीशा ने उन सभी महिलाओं का समर्थन किया है जो अपने साथ हुई सेक्शुअल हैरसमेंट की घटनाओं के बारे में खुलकर बता रही हैं। बता दें कि 90 के दशक में भी अलीशा चिनॉय ने अनु मलिक पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए थे। इस मामले में कोर्ट ने भी अलीशा के समर्थन में फैसला दिया था। कहा जाता है कि इस घटना के बाद अलीशा काफी मानसिक तनाव से भी गुजरी थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, अलीशा ने यह भी कहा है कि बड़े फिल्मकार लगातार अनु मलिक के साथ काम करते रहे और इसीलिए उनके इस व्यवहार में भी कभी सुधार नहीं आया। इस मामले के बाद अलीशा ने यह भी कहा था कि वह अब कभी अनु मलिक के साथ काम नहीं करेंगी लेकिन 2002 में फिल्म ‘इश्क विश्क’ में साथ में काम किया। साथ ही, अलीशा और अनु सिंगिंग रिऐलिटी शो ‘इंडियन आयडल’ में भी जज के रूप में साथ नजर आए थे।

Related Articles

Back to top button