मनोरंजन

#MeToo 55 साल के सुहेल सेठ ने 37 साल की इस सुपरमॉडल संग की सगाई

सेलिब्रिटी सुहेल सेठ एक बार फिर चर्चाओं में हैं. #MeToo में उत्पीड़न के आरोप लगने की खबरों के बाद से सुहेल सोशल प्लेटफॉर्म पर कम नजर आते हैं. अब उनकी चर्चा मॉडल लक्ष्मी मेनन से सगाई कर लेने की वजह से हो रही है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, सुहेल सेठ ने करीब एक साल तक 37 साल की लक्ष्मी मेनन को डेट करने के बाद सगाई कर ली है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक हफ्ते पहले सुहेल ने अपने गुरुग्राम स्थित आवास में लक्ष्मी से सगाई कर ली. सुहेल की मां, भाई स्वप्न सेठ और कुछ करीबी दोस्त समारोह में मौजूद थे. सगाई के बाद सुहेल, लक्ष्मी के साथ छुट्टियां मनाने गोवा और स्विटजरलैंड चले गए हैं.

खबरों की मानें तो सुहेल और लक्ष्मी गुरुग्राम स्थित आवास पर शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दोनों ने अपने दोस्तों को 25 दिसंबर के लिए ‘save the date’ मैसेज भी भेजा है.

कपल ने 25 दिसंबर को मेहमानों के लिए एक डिनर पार्टी आयोजित की है. हालांकि ये खबर अभी कन्फर्म नहीं है. सुहेल ने संध्या से 1989 में शादी की थी. ये शादी 1993 तक चली. फिर दोनों अलग हो गए.

लक्ष्मी मेनन फिलहाल गोवा में रहती हैं. 2012 में उनके पार्टनर प्रबुद्धा दासगुप्ता की मौत हो गई थी. वो पेशे से फोटोग्राफर थे. Pirelli कैलेंडर में शामिल होने वाली लक्ष्मी मेनन पहली भारतीय मॉडल थीं. 2011 में मेनन को कैलेंडर पर जगह मिली थी.

हेल पर यौन उत्पीड़न के आरोप-

बता दें कि भारत में #MeToo आंदोलन के दौरान कई महिलाओं ने सुहेल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. आरोप लगाने वाली महिलाओं में मॉडल डियान्ड्रा सोरेस, लेखिका इरा त्रिवेदी, एंटरप्रेन्योर नताशा राठौर, जर्नलिस्ट मंदाकिनी गहलोत, लेखिका इशिता यादव का नाम शामिल है.

आरोपों के बाद सुहेल को टाटा ग्रुप में कंसल्टेंट के पद से हटा दिया गया था. 10 अक्टूबर को फिल्म मेकर नताशा राठौर ने व्हाट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्व‍िटर पर पोस्ट करते हुए सुहेल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. उन्होंने लिखा था, “पिछले साल ये हादसा गुड़गांव में हुआ था. सुहेल ने गलत तरीके से मुझे छूने की कोशिश की. मैंने सुहेल सेठ को फटकार लगाई.”

डियान्ड्रा सोरेस ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि सुहेल ने नई दिल्ली में आयोजित एक पार्टी में उन्हें जबरन किस करने की कोशिश की थी. सुहेल की आखिरी फेसबुक पोस्ट यौन उत्पीड़न लगने से पहले 5 अक्टूबर की है. उनका आखिरी ट्वीट भी 10 अक्टूबर का है. उसके बाद से वे सोशल मीडिया पर नजर नहीं आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button