टॉप न्यूज़मनोरंजन
#METOO पर ऐश्वर्या राय ने बेबाकी से बोला-अगर मैनेजर न होता तो …

#METOO पर ऐश्वर्या राय ने बेबाकी से बोला-अगर मैनेजर न होता तो …
आजकल सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ यौन शोषण की घटना को लेकर कैंपन चल रहा है। बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई एक्ट्रेस अपने साथ होने वाली यौन शोषण की घटना को साक्षा करती नजर आ रही है। अभी हाल में डेजी ईरानी ने एक बयान में कहा था कि 6 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक शख्स ने उनके साथ रेप किया था।

उनके इस बयान के बाद बॉलीवुड में हडकम्प मचता नजर आया। 67 साल की एक्ट्रेस डेजी ईरानी के इस बयान को लेकर लोगों में अच्छी-खासी हैरानी देखी जा सकती है। इसी कड़ी में ऐश्वर्या राय बच्चन ने#METOO मूवमेंट पर अपना दर्द बयां किया है। ऐश्वर्या राय के मैनेजर सिमोन शेफील्ड ने बताया था कि कैसे हार्वे विंसटीन नाम के शख्स ने उनकी क्लाइंट को मोलेस्ट करने की कोशिश की थी। सिमोन ने कहा, कि मैं ऐश्वर्या का मैनेजर था।

यह बहुत हास्यापद है कि हार्वे ने कई बार ऐश्वर्या के साथ अकेले में समय बिताने की कोशिश की। उधर ऐश्वर्या राय मानती है कि इस अहम मुद्दे पर लोगों ने बहुत सी बातों का उजागर किया है। यह एक अच्छी बात है कि लोग इस बारे में अब खुलकर बात कर रहे हैं। कुल मिलाकर यह एक अच्छी बात है कि लोग इसपर अब बहादुर होकर इस पूरे मामले पर अपनी राय रख रहे हैं।