दिल्लीराज्य

दिल्ली और द्वारका के बीच दौड़ेगी मेट्रो, खट्टर सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट

चंडीगढ़: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने मेट्रो नेटवर्क मजबूत करने के लिए गुरुग्राम के रेजांगला चौक से दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 तक मेट्रो चलाने की परियोजना को हरी झंडी दे दी है। बुधवार (19 अक्टूबर) को सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। कैबिनेट ने राज्य सरकार के हिस्से के साथ 1541 करोड़ की सकल परियोजना लागत को स्वीकृति दी।

कागज़ात तैयार करने के लिए नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के प्रशासनिक सचिव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कैबिनेट ने फरीदाबाद महानगरीय विकास प्राधिकरण नियम, 2022 बनाने को भी मंजूरी दी है। यह प्रोजेक्ट शहर के अधिकतम हिस्से को दिल्ली से जोड़ेगा। रेजांगला चौक मेट्रो स्टेशन पर पुराने गुरुग्राम से जुड़ने वाली लाइन पर और द्वारका सेक्टर-25 के स्टेशन और ब्लू लाइन द्वारका पर सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट मेट्रो बदलने की सुविधा मिलेगी।

बता दें कि मेट्रो के इस रूट पर कुल 7 स्टेशन होंगे। ये 7 स्टेशन रेजांगला चौक, चौमा, सेक्टर-110, सेक्टर-111, द्वारका सेक्टर-28, द्वारका सेक्टर-25 और सेक्टर-21 स्टेशन होंगे। मेट्रो आरंभ होने के बाद द्वारका से आधे घंटे से भी कम वक़्त में यात्री पालम विहार तक पहुंच सकेंगे।

Related Articles

Back to top button