महानगर के शटलर लक्ष्य शर्मा का जूनियर नेशनल अंडर 19 बैडमिंटन चैम्पियनशिप में चयन
लुधियाना: अपने बेहतरीन खेल की बदौलत कई इंटरनैशनल व नैशनल स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में वर्चस्व कायम कर चुके लुधियानवी शटलर लक्ष्य शर्मा का चयन जूनियर नेशनल अंडर 19 बैडमिंटन चैम्पियनशिप हो गया है। वह 19 से 24 दिसंबर तक भुवनेश्वर में होने जा रही जूनियर नेशनल अंडर 19 बैडमिंटन चैम्पियनशिप में हिस्सा लेगा। पिता व नैशनल कोच मंगतराय शर्मा ने बताया कि लक्षय को इस चैम्पियनशिप में सीधे प्रवेश मिला है और उसका पंजाब टीम में सीधे चयन किया गया।
यहां तक कि लक्ष्य ने पंजाब टीम के लिए एक अतिरिक्त प्रविष्टि भी जुटाई। क्योंकि उन्होंने सभी राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट खेले और भारत में नंबर 5 स्थान हासिल किया इसलिए बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन रैंकिंग के आधार पर उसे सीधे प्रवेश मिला। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने विश्व जूनियर रैंकिंग और राष्ट्रीय जूनियर रैंकिंग एकल श्रेणी के आधार पर लक्ष्य शर्मा को सीधे राष्ट्रीय के लिए चुना। लक्ष्य शर्मा सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट, स्कूल में 12वीं का छात्र है। स्कूल की प्रिंसीपल वीना डिसूजा ने लक्ष्य को आशीर्वाद दिया।