स्पोर्ट्स डेस्क : जापाटा की टूर्नामेंट के दौरान मैक्सिको की महिला मुक्केबाज जीनत जकारियास चोटिल होने के पांच दिन बाद मौत हो गई. बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन करने वाली कंपनी ग्रुप यवोन मिशेल ने गुरुवार को बोला कि 18 साल की जापाटा की शनिवार रात आईजीए स्टेडियम में मैरी-पियर होले के साथ एक मैच में लगी चोटों से मृत्यु हो गई.
जापाटा को मैच के दौरान कई बार तेज मुक्कों का सामना करना पड़ा, इसके बाद विरोधी खिलाड़ी के अपरकट पंच से उनका माउथगार्ड बाहर निकल गया और चौथे दौर की घंटी बजने के बाद वो अपने कॉर्नर पर नहीं आ सकी. इसके बाद उन्हें रिंग में लिटाया गया और मेडिकल टीम ने उन्हें स्ट्रेचर पर निकालकर एम्बुलेंस में हॉस्पिटल पहुंचाया.
टूर्नामेंट ऑर्गेनाइज करने वाली कंपनी के अध्यक्ष यवोन मिशेल ने रविवार को बताया था कि जापाटा होश में नहीं है और उसके शरीर और दिमाग को आराम देने के लिए मेडिकली कोमा में रखा गया है.