MG eZS इलेक्ट्रिक SUV हुई भारत में लॉन्च, एक बार में चलेगी 262 किमी
MG मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी eZS लॉन्च कर दी। वहीं शुरू में ये केवल 1000 ग्राहकों को ही दी जाएगी। इससे पहले भारत में ह्यूंदै ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना लॉन्च की थी, जो सिंगल चार्ज में 452 किमी की दूरी तय कर सकती है। वहीं eZS फुल चार्जिंग पर 262 किमी की दूरी तय करेगी।
चीन की SIAC मोटर कॉर्प के आधिपत्य वाली ब्रिटिश कंपनी मॉरिस गैराज मोटर्स यानी एमजी मोटर्स ने पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की है, जिसमें पहली बार एमजी पायलट ड्राइवर असिस्टेंस सूट और रैपिड चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। ग्राहकों को स्ट्रेस फ्री ड्राइविंग का अनुभव देने के लिये एमजी पायलट फीचर में एडवांस इमरजेंसी ब्रैकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीपिंग असिस्ट और अडप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।
इलेक्ट्रिक एसयूवी eZS में फ्रंट एक्स्ले माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 143 पीएस की पावर और 353 एनएम का टॉर्क देती है। वहीं इसमें लेटेस्ट रेस्पॉन्सिव 8 इंच कलर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जिसमें सैटेलाइट नेविगेशन, एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, ब्लूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग और डीएबी रेडियो का फीचर मिलेगा।
एमजी ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी eZS में 44.5 kWh की लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है, जिस पर सात साल की वारंटी मिलेगी। वहीं यह सिंगल चार्ज में 262 किमी की दूरी तय करेगी। इस बैटरी पैक को एमजी गीगाफैक्टरी में बनाया गया है, जो हर साल 3 लाख से ज्यादा बैटरियां बना सकती हैं। कंपनी इस कार के साथ स्टैंडर्ड इंस्टॉलेशन के साथ फ्री होम चार्जिंग प्वाइंट दे रही है।
फिलहाल एमजी eZS को ब्रिटेन में ही लॉन्च किया गया है, जहां इसकी कीमत 21,495 पाउंड यानी 18.38 लाख रुपये रखी गई है। जबकि भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च ह्यूंदै कोना को 25.3 लाख से लेकर 25.5 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं भारत में एमजी eZS अभी लॉन्च नहीं हुई है, और कंपनी का कहना है कि यह भारत में इस साल के आखिर तक लॉन्च होगी।